RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चुरू जिले के तारानगर तहसील के साहवा थानांतर्गत एक गांव की है। जहां 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर धोखे से गर्भपात करवाने का मामला साहवा थाने में दर्ज हुआ है। पीड़िता ने परिजनों संग पहुंच आरोपी पड़ोसी पर केस दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी अनुसार पीड़ित नाबालिग की मां और पिता पीड़िता के साथ थाने आये और लिखित में रिपोर्ट दर्ज कारवाई है। शिकायत में कहा गया कि मेरी 14 वर्षीय नबालिग बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। चार महीने पहले उसके पेट मे दर्द होने लगा तो उसे दर्द की दवाई दी। दूसरे दिन हमारे पड़ोसी विनोद कुमार का परिवार भी चेकअप की बात कहकर अस्पताल ले गया। हम भी साथ में गए। इसके बाद पड़ोसी तीन दिन तक मेरी बेटी को अस्पताल ले गए।
पीड़िता ने बताया कि, एक दिन दोपहर में अकेला देख पड़ोस का युवक घर आया और उसको डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद भी उसने कई बार दुष्कर्म किया और अब उन्होंने मेरा गर्भपात करवाया है। किसी को बताने पर धमकी दी है। फिलहाल साहवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।