RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित विश्व विख्यात करणी माता मंदिर प्रन्यास ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से लेकर लगातार नौ दिनों तक भक्तो के लिए 24 घंटे देवी मां के दर्शन खुले रहेंगे।
नवरात्रि में श्रद्धालुओं व पैदलयात्रियों के लिए निजी प्रन्यास की ओर से दर्शन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है। साथ ही, व्यवस्था बनाने के लिए रेलिंग से लाइन बनाई गई है। जिससे श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन कर सकेंगे। और मन्दिर के बाहर चार बड़ी एलईडी लगेगी हुई है, जिससे श्रद्धालु मां करणी के लाइव दर्शन कर सकेंगे।