RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नापासर के रायसर के पास की है। जहां बीती रात को ट्रक ने आर्मी जवान की बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते जवान की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, गुसाईंसर निवासी मृतक राधेश्याम पिछले दिनों छुट्टी पर बीकानेर अपने घर आया था। रात को बाइक पर घर से निकला था। ड्यूटी पर जाने के लिए राधेश्याम को बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जवान राष्ट्रीय राइफल में तैनात था। इस दौरान ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक ने को टक्कर मार दी। हादसे में आर्मी के जवान राधेश्याम की मौत हो गई। और बाइक पूरी तरह से टूट गई। बता दे, राधेश्याम पिछले 10 सालो से सेना में था।