RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतगणना फिलहाल जारी है। लेकिन मौजूदा रुझानों को देखें तो हरियाणा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। इससे भाजपा में खुशी की लहर छाई हुई है और यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नतीजे घोषित होने से पहले जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हरियाणा में भाजपा की जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।
इस बात की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि हरियाणा में भाजपा ने चुनाव जिताने के लिए उन सतीश पूनिया को प्रभारी बनाया था, जो 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि सतीश पूनिया का राजनीतिक करियर अब खत्म होने वाला है। लेकिन जिस तरह से हरियाणा में सतीश पूनिया की अगुवाई में भाजपा ने चुनाव में शानदार वापसी की है, उसके बाद से हरियाणा के नेताओं के साथ ही सतीश पूनिया भी फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं। सतीश पूनिया ने यहां धरातल पर पार्टी को चुनाव जिताने के लिए जो कड़ी मेहनत की और उम्मीदवारों को टिकटों का बंटवारा किया गया, उसमें सतीश पूनिया का अनुभव साफ झलकता है, ये बात और है कि सतीश पूनिया ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान ही हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक की भविष्यवाणी कर दी थी।
कयास लग रहे थे कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है। वहीं हाल ही में आए एक्जिट पोल में भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे किए गए थे। लेकिन चुनाव परिणामों से जो तस्वीर निकलकर सामने आई है, उनमें एक्जिट पोल के नतीजे एक बार फिर गलत साबित हुए हैं और यहां हरियाणा में भाजपा की फिर से सरकार बनने जा रही है।