RASHTRADEEP NEWS
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा से पदोन्नत होकर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग, बीकानेर के पद पर पदभार ग्रहण करने पर शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में गोविंद नारायण माली का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
इस अवसर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते संयुक्त निदेशक माली ने कहा की कार्यालय के अधिक संभाग में कार्यरत शिक्षको के सभी कार्यों का निस्तारण समय पर करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। आप सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाए व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रखे। साथ ही समय समय पर राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओ से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभांवित करवाएं।बीकानेर संयुक्त निदेशक कार्यालय में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ जिले शामिल है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री पवन शर्मा,शालिनी शर्मा,शिवरतन बिश्नोई,सुनील कुमार शर्मा,राकेश धायल,गोपाल भादू,भंवरसिंह, प्रेमप्रताप व्यास,धीरज बारठ,ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल आचार्य आदि मौजूद रहे।