Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: चलेगा पीला पंजा, हटेंगे अतिक्रमण…
Image

बीकानेर: चलेगा पीला पंजा, हटेंगे अतिक्रमण…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बीकानेर जिले के पीबीएम अस्पताल के सौंदर्यकरण, अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था के मुद्दों पर बुधवार को प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी एवं महापौर सुशीला कंवर के बीच शिष्टाचार भेंट हूई।

इस दौरान मेयर ने कहा कि बीकानेर नगर निगम द्वारा पीबीएम परिसर के पास अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगी, इसके अतिरिक्त निगम पीबीएम परिसर में सौंदर्यकरण के कार्य भी करवाएगा और सफाई व्यवस्था को लेकर नियमित मॉनिटरिंग निगम द्वारा की जाएगी।

डॉ. गुंजन सोनी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेयर के इस निर्णय से मरीजों व उनके परिजनों, कार्मिकों, डॉक्टर्स और अधिकारियों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है हाल ही में महापौर ने पीबीएम परिसर के लिए 3 हाई मास्ट लाइट, 100 एलईडी लाईट्स 90 वॉट की लगवाने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *