RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के म्युजियम सर्किल की है। जहां 8 अक्टूबर की दोपहर को बुजुर्ग व्यक्ति का सामान और रूपए लेकर फरार हो गए। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में 70 वर्षीय पांचू निवासी नारायण सिंह ने अनिल नायक और राजु नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, वह दुर्गादास सर्किल पर टैक्सी में बैठा था। जब वह म्युजियम चौराहे पर उतर रहा था। इसी दौरान आरोपी उसकी जेब से पैसा और कैंटीन से लाया सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।