RASHTRADEEP NEWS

यह घटना बीकानेर जिले के NH11 श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा के खाखी धोरा के पास की है। जहां ट्रक और जीप की आपसी भिड़ंत में दो जनों की मौत होने की खबर सामने आई है।हाईवे पर हुई एक दुर्घटना में दो मृतकों के अलावा दो अन्य को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जीप में एक ही परिवार के लोग सवार थे और ये श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहें थे। वहीं ट्रक भी इस और ही आ रहा था। ट्रक ने पीछे से जीप को टक्कर मार दी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मामराज पुत्र श्रवणराम, एवं महिला पत्नी रामचंद्र की मृत्यु की सूचना दी है। वहीं मनोज पुत्र रामचंद्र, रामधन पुत्र पुरखाराम को बीकानेर रैफर किया गया है। दूसरी और मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक के शीशे फोड़ दिए है व अपना रोष जता रहें है।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला चिकित्सालय लाया गया