RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के रिको खारा की है। जहां 9 अक्टूबर की शाम को 4:30 बजे अचानक काम कर रहे व्यक्ति की टीन सेड से गिरने से मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के पिता राजुमरा ने मर्ग दर्ज करवाई है
बताया जा रहा है की, मृतक मनषी बाजीगर पीलीबंगा निवासी वेयर हाउस के टीन सेड पर काम करते वक्त अचानक से उसका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया और जब उसे अस्पताल ले जाया गया। तब जांच के दौरान चिकितासको ने उसे मृत घोषित कर दिया। जामसर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है