RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के पूगल का है। जहां पूगल पुलिस टीम ने आरडी 710 पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब के पव्वों के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, बीकानेर नम्बर की एक स्विफ्ट कार आती दिखी, इस दौरान पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश करी तब, कार चालक ने गाड़ी को भगा लिया। जिसके चलते पुलिस ने कार का 7 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमे 480 पव्वे देशी शराब के मिले। पुलिस ने सभी पव्वों को जब्त कर, गाड़ी में मौजूद बज्जू निवासी विनोद गिरी और धमेन्द्र गिरी को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।