RASHTRADEEP NEWS
यह कार्यवाही बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस टीम द्वारा की गई है। पुलिस ने कोठारी अस्पताल के पीछे गजनेर रोड से जुआ खेल रहे 6 जनों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें 30 वर्षीय सुनील माली जस्सूसर गेट निवासी, 26 वर्षीय मोहित भूतड़ा निवासी चम्पा बाई की बगेची जस्सूसर गेट, 42 वर्षीय राम चौधरी निवासी जस्सूसर गेट, 33 वरीय ललित गहलोत निवासी जस्सूसर गेट, 47 वर्षीय दशरत निवासी जस्सूसर गेट, 37 वर्षीय रामकिशन आचार्य निवासी रजनी हॉस्पिटल के पीछे जस्सूसर गेट को 14 हजार 860 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, ताश के 52 पते भी जब्त किए गए है ।