कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा से दिया इस्तीफा, देखे भाजपा छोड़ने वालों की लिस्ट…

RASHTRA DEEP। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से 25 दिन पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार ने शनिवार देर रात भाजपा से इस्तीफे का ऐलान किया। शेट्टार टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। इससे पहले 12 अप्रैल को राज्य के डिप्टी CM रह चुके लक्ष्मण सावदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सावदी ने 14 अप्रैल को कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब वे कांग्रेस की टिकट पर अथानी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए शेट्टार ने पार्टी हाईकमान को चेतावनी दे डाली थी। शेट्टार ने कहा था कि हाईकमान मेरे टिकट पर फौरन फैसला ले, वरना विधानसभा चुनाव में पार्टी को 20 से 25 सीटों का नुकसान तय है। हालांकि शेट्टार ने पार्टी को आज तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन शनिवार देर रात ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जगदीश शेट्टार जगदीश शेट्टार ने कहा, जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया है, मैं उससे निराश हूं। मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मैंने सोचा कि उसे चुनौती देनी चाहिए। इसलिए मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जगदीश एक लिंगायत नेता है और कांग्रेस की सरकार के समय विपक्ष के नेता भी रहे हैं।

पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने भी यह कहा था कि अगर शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है, तो इसका असर सिर्फ एक जगह नहीं होगा बल्कि नॉर्थ कर्नाटक की 20-25 विधानसभा क्षेत्रों में इसका असर पड़ेगा।

12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी कर्नाटक में भाजपा अब तक 212 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने पहली सूची में 189 और दूसरी में 23 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। भाजपा ने अपने 19 विधायकों के टिकट काटे हैं। भाजपा ने अब तक हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) सीट पर भी कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। शेट्टार इसी सीट से विधायक थे और यहीं से टिकट की मांग कर रहे थे।

जेपी नड्डा से मीटिंग के बाद भी दिया इस्तीफा पूर्व CM जगदीश शेट्टार टिकट ने मिलने को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। टिकट न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई थी। इस बयान के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया, जहां उन्होंने 12 अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी।

भाजपा छोड़ने वालो लिस्ट
1.कर्नाटक सरकार में मंत्री और 6 बार के विधायक एस अंगारा
2. राज्य के डिप्टी CM रह चुके विधायक लक्ष्मण सावदी
3. हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) सीट से विधायक जगदीश शेट्टार
4. मुदिगेरे से विधायक एमपी कुमारस्वामी
5. हावेरी से विधायक नेहरू ओलेकर
6. होसदुर्गा से विधायक गोलीहट्टी शेखर
7. कुदलिग से विधायक एनवाई गोपालकृष्ण
8. MLC आर शंकर, वे रानीबेन्नूर से टिकट मांग रहे थे।
9. पूर्व मंत्री और विधायक केएस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से रिटायरमेंट लिया है। यानी वे राजनीति में तो रहेंगे, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे।

WhatsApp Group Join Now




Check Also

ई-मेल के जरिए इन चार सेलिब्रिटियों को मिली जान से मारने की धमकी…

भारत से सबसे फेमस Stand-up comedian, टेलीविजन होस्ट और अभिनेता Kapil Sharma ओर बॉलीवुड अभिनेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *