Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • ऑनलाइन गेम के लिए मां के खाते से उड़ाए 70 लाख रुपए, बेटा गिरफ्तार…
Image

ऑनलाइन गेम के लिए मां के खाते से उड़ाए 70 लाख रुपए, बेटा गिरफ्तार…

RASHTRADEEP NEWS

यह मामला राजस्थान के रावतभाटा कोटा का है। जहां परमाणु बिजली घर के मृतक कर्मचारी की पत्नी के खाते में जमा 83 लाख 24 हजार रुपए में से बेटे ने 70 लाख रुपए उड़ाकर ऑनलाइन गेम में खर्च कर दिए। मोबाइल में यूनो एप डाउनलोड कर ओटीपी लेकर रुपए ट्रांसफर कर लिए।

मां को तब पता लगा जब बैंक की एफडी से ब्याज की राशि नहीं आई और बैंक ने बताया कि एफडी पर ऋण ले रखा है। इसलिए आपके खाते में राशि नहीं है, ब्याज नहीं मिलेगा। मां ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जांच में बेटा ही आरोपी मिला।

जांच अधिकारी शांतिलाल ने बताया कि परमाणु बिजलीघर कर्मचारी केसरनाथ की पत्नी रतनबाई ने स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी थी कि मैंने कोई बैंक से ऋण नहीं लिया, लेकिन मेरी एफडी पर ऋण बताकर रुपए हड़प लिए। बैंक में कुल 83 लाख 24 हजार जमा थे। जिसमें लगभग 70 लाख रुपए कम थे। इस पर पुलिस की जांच में सबकुछ ऑनलाइन प्रक्रिया से महिला के अधिकृत मोबाइल नंबर से रुपए ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में बद्रीनाथ ने ऑनलाइन गेम में रुपए खर्च करना बताया। आरोपी पिछले 2 सालों से मां के साथ नहीं रह रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसने बैंक में बार-बार चक्कर लगाए, समाधान नहीं हुआ। आखिर न्यायालय में इस्तगासा दर्ज कियागया। अभी महिला के पुत्र को बैंक दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर राशि निकालने पर गिरफ्तार किया गया है। बैंक की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *