,RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के कोलायत तालाब की है। जहां 25 अक्टूबर को 46 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे सुनी गिरी निवासी वार्ड नम्बर 7 ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, में और चाचा को कपिल सरोवर तालाब में बॉडी तैरती दिखी। जिसे फिर आसपास के लोगों के द्वारा से जब बाहर निकाला गया तो देखा ये बॉडी तो पिता कालु गिरी की है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।