RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के कल्ला पेट्रोल पंप के पास की है। जहां 24 सितम्बर को डिलीवरी कपंनी से लाखों के मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में डांगावास निवास मनीष जाट ने छतरगढ़ निवासी पवन कुमार, साईंसर निवासी श्रीनिवास, कोलायत निवासी मालमसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, आरोपी कंपनी में डिलेवरी का काम करते हैं। जिसके चलते मौके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने कंपनी से 20 मोबाइल ओर इलेक्ट्रानिक का सामान चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।