RASHTRADEEP NEWS
बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी मामले के चलते फिर से चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर है। लॉरेंस बिश्नोई को अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह संगठन लॉरेंस बिश्नोई के परिवार द्वारा पंजाब में चलाया जाता है।

गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज ने सर्व सम्मति से इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। इसके लिए समाज ने बीते सोमवार बैठक की थी, जिसमें चर्चा के बाद इस फैसले पर मुहर लगी थी।
लॉरेंस बिश्नोई के पर्यावरण प्रेमी होने का दावा
बिश्नोई समाज की ओर से दावा किया गया है कि उनके समाज के हर व्यक्ति की तरह लॉरेंस बिश्नोई भी पर्यावरण और पशुओं से प्रेम करता है। इसी के चलते उसे अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।