RASHTRADEEP NEWS
भीलवाड़ा जिले की आसींद पंचायत समिति की करजालिया ग्राम पंचायत के जोरावरपुरा गांव में दीपावली की देर शाम मावा बनाने की फैक्ट्री में अचानक बॉयलर की चिमनी फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसींद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए, जहां उनके शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, नारायणपुरा गांव में मावा बनाने की फैक्ट्री स्थित है, जिसमें दीपावली की शाम 6 मजदूर कड़ाहियों में मावा बना रहे थे। इसी दौरान अचानक मावा बनाने के बॉयलर की चिमनी फटने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नारायणपुरा गांव निवासी मजदूर महादेव गुर्जर व राधेश्याम गुर्जर शामिल हैंम। दोनों के शवों को आसींद सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अचानक बॉयलर फटने से तेज आवाज से मौके पर अफरा- तफरी भी मच गई। आखिर बॉयलर किस कारण फटा या हादसा किस कारण हुआ यह पता नही चल पाया।