RASHTRADEEP NEWS
बुधवार को बीकानेर जिले की पुलिस ने पूरे जिले में कई जगह दबिश देकर अवैध नशीले पदार्थ जब्त किए। बीकानेर के सदर, व्यास कॉलोनी, नोखा, गंगाशहर थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई।
इन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दी दबिश
- जिसके चलते कल सदर पुलिस ने भुट्टों के बास में दबिश देकर। कई घरों की तलाशी ली। साथ ही, संदिग्ध घरों बेडरूम, किचन तक की तलाशी ली। दबिश के दौरान एक स्कोर्पियो ओर दो बाइक पुलिस ने जब्त करी।
- वही, व्यास कॉलोनी थाना एसएचओ की टीम ने एक व्यक्ति सहित कार को जब्त किया है। जब कार की तलाशी ली तो 12 ग्राम स्मैक मिली।
- ओर गंगाशहर थाना पुलिस टीम एक किलो 300 ग्राम डोडा सहित व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।
- नयाशहर थाना एसएचओ के नतृत्व में पुलिस ने जम्भेश्वर नगर में दबिश देकर 700 ग्राम डोडा, 4 ग्राम एमडी और 16 ग्राम स्मैक जब्त करी है।
बता दे, बीकानेर में बढ़ते नशे के खिलाफ कुछ दिन पहले युवाओं द्वारा नशे के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन भी दिया गया। जिसको शहर में पुलिस एक्शन मोड पर है।