RASHTRADEEP NEWS
आज बीकानेर जिले में अवैध नशे के खिलाफ SOG और बीछवाल पुलिस ने जैसलमेर बाईपास के पास बड़ी कार्यवाही कर लाखों की अफीम ? सहित दो हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है कि यह दोनों युवक माल कहा से लाते थे। यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर करी गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पुछताछ कर रही है। बता दे, बुधवार को पुलिस ने स्मैक, एमडी, डोडा सहित गाडिय़ा भी जब्त करी है।