RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव रेवाड़ा का है। जहां सोमवार सुबह 10.40 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर साथ मारपीट करी। इस संबंध में लिखमादेसर निवासी रतिनाथ सिद्ध ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष इसी गांव के धर्मवीर सिंह ने स्कूल में आकर उसके साथ मारपीट करते हुए लोटे की कनपटी पर मारी। साथ ही, गालियां देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और राजकार्य में बाधा पहुंचाकर शाला का रिकॉर्ड बिखेर दिया। कुक कम हैल्पर मौके पर नही आती तो आरोपी जान से मार देता। परिवादी हेडमास्टर नेआरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, शिक्षा अधिकारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी लिखित शिकायत भेजी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।