Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • आज से नहीं लगेगी झाड़ू, सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान…
Image

आज से नहीं लगेगी झाड़ू, सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का ऐलान…

RASHTRADEEP NEWS

हाल ही में राज्य सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 27 नवंबर तक बढ़ाया गया था। ऐसे में कर्मचारियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने के लिए महज एक दिन का समय बचा है, लेकिन ठेकेदारों के जरिए बीट्स पर काम कर चुके कर्मचारियों से ईएसआई-पीएफ के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इसके चलते उनके अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है। साथ ही आरोप भी लगाया है कि अधिकारी पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र बना रहे हैं।

राजधानी में स्वच्छ सर्वेक्षण और राइजिंग राजस्थान की तैयारी के बीच एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सोमवार को हेरिटेज निगम मुख्यालय पर निगम कमिश्नर अरुण हसीजा और उपायुक्तों के साथ हुई मीटिंग के बाद वाल्मीकि समाज सफाई श्रमिक संघ ने वार्ता विफल होने की बात कहते हुए मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों का यही मकसद है कि धीरे-धीरे समय निकल जाए और वाल्मीकि समाज के युवा इस भर्ती में शामिल न हो सके. ये वाल्मीकि समाज के साथ कुठाराघात है। इसलिए ये फैसला लिया गया है कि मंगलवार को सभी कर्मचारी अपने वार्डों से हाजरी करके हेरिटेज नगर निगम में एकत्रित होंगे और सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *