RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर की भारतमाला रोड़ की है। जहां ट्रक और टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओर बाकी गंभीर घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि, भारतमाला रोड़ सहजरासर व ढ़ाणी भोपाला के बीच खड़े टैंकर में ट्रक जा घुसा। मृतक सहित जालोर निवासी चारों व्यक्तियों यहां ढ़ाबे पर खाना खाने उतरे थे। खाना खाकर चारों टैंकर के पीछे हिस्से की जांच कर रहे थे। तभी अचानक से ट्रक अंदर आगया। 35 वर्षीय इकबाल बीच में था, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ओर निबाब का पैर चक्के के नीचे आ गया। रजाक व एक अन्य को मामूली चोटें आईं। ओर ट्रक चालक तगाराम केबिन में बुरी तरह फंस गया। साथ ही, उसका पैर अलग हो गया। वहीं पेट गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तगाराम व निबाब खां को पीबीएम रेफर किया।