RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के मालियों का मौहल्ला भीनासर की है। जहां 27 नवम्बर की शाम को दुकान में घुसकर दो भाईयों के साथ मारपीट ओर तोडफ़ोड़ कर पैसे छीनकर फरार। इस सम्बंध में मालियों का मोहल्ला भीनासर निवासी मनोज सोंलकी ने नैनाराम, मगाराम, आसुराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने ने बताया कि, हम दोनो भाई दुकान पर थे। इसी दौरान आरोपि दुकान में घुसे और गाली गलौच कर मारपीट करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ की और गल्ले से 4000 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।