RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां आज दोपहर को नाकाबंदी तोड़ भागने वाली कार में लाखो के नशीला पदार्थ मिला है।
बताया जा रहा है कि, थानाधिकारी कश्यप सिंह की अगुवाई में नाकाबंदी की गयी थी। इसी दौरान एक कार चालक ने कार को नाकाबंदी तोड़कर भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और पीछा करने के बाद पुलिस ने कार को पकड़ लिया। जिसके चलते कार मिट्टी में धस गई। जब कार की तलाशी ली तो कार में दो किलो अफीम बरामद हुई। साथ ही, पुलिस ने कार में मौजूद दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ओर कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार में मौजूद दोनों जोधपुर के है। बाजार में पकड़ी गई दो किलो अफीम की कीमत 6 लाख है।