RASHTRADEEP NEWS
नए साल से पहले महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने 19 किलो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दर आज से ही लागू हो गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते ही महंगाई का असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा।
ऑयल मार्केटिंग कंपनीज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट्स के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1802 रुपये बढ़कर 1818 रुपये हो गया। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब घरेलू गैस सिलेंडर आज भी 803 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है। बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़ाए गए थे. वहीं, अगस्त महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।