RASHTRADEEP NEWS
समस्त वाल्मीकि समाज के बैनर तले समाज का महापड़ाव मंगलवार से कलक्ट्रेट पर प्रारंभ हुआ। महापड़ाव में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। महापड़ाव स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में चल रही खामियों के कारण बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के योग्य आवेदक आवेदन पत्र भरने से ही वंचित रह रहे है। नगर निगम की ओर से 27 नवंबर से कुल 1067 आवेदकों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए गए। ये सभी आवेदक भी अपने अनुभव प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पा रहे है। जबकि 500 से अधिक आवेदक ऐसे है, जिनको अब तक निगम अनुभव प्रमाण पत्र ही जारी नहीं कर पाया है।
महापड़ाव के दौरान समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से मुख्यमंत्री व स्वायत शासन विभाग मंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से भेजे गए। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वाल्मीकि समाज की मांगों पर गौर करने की मांग की गई अन्यथा जयपुर की तरह बीकानेर नगर निगम में भी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने और संविदा के आधार पर भर्ती करने की बात कही गई। समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से बुधवार से शहर में सफाई व्यवस्था के कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। सफाई कर्मचारी नेता शिव लाल तेजी के अनुसार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कामगार कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। निगम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर रहने का शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ेगा। महापड़ाव में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सचिव साजिद सुलेमानी, कांग्रेस नेता मकसूद अहमद, संतोषानंद सरस्वती महाराज ने समर्थन दिया।