Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भाजपा नेता की केन्द्रीय मंत्री व कलेक्टर से मांग नौरंगदेसर-कालू रोड़ को राजेरां से बायपास निकाला जाए…
Image

भाजपा नेता की केन्द्रीय मंत्री व कलेक्टर से मांग नौरंगदेसर-कालू रोड़ को राजेरां से बायपास निकाला जाए…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिले में नौरंगदेसर से कालू तक बनाई जा रही है 7 मीटर चौड़ी सड़क, भाजपा नेता कोजूराम सारस्वत के नेतृत्व में सांसद सेवा केन्द्र व जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे राजेरां ग्राम पंचायत के ग्रामीण, सड़क को राजेरां से बॉयपास निकालने की मांग। कहा, हर गांव में किनारे से गुजर रही रोड लेकिन राजेरां को दो भागों में बांटा जा रहा। गांव की आबादी में नहीं पर्याप्त जगह, ग्रामीणों के सैंकड़ों घरों को तोड़ने व उजाड़ने से बचाने की मांग। आने वाले समय में ट्रैफिक बढ़ने के चलते जान-माल के नुकसान की भी जताई आशंका।

बीकानेर में नौरंगदेसर से कालू सात मीटर चौड़ी सड़क हमारी ग्राम पंचायत राजेरां में यह सड़क 1.5 Km गांव के बीचों-बीच चीरते हुए निकल रही है। जबकि हर गांव में गांव के किनारों से गुजर रही है गांव में सैकड़ों घरों के तोड़ने व आशियाने उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आबादी भुमि में चालीस फुट का रास्ता मांगा जा रहा है तथा अधिकारियों द्वारा पट्टेशुदा ग्रामिणों को अपने मकान तोड़ने के लिए कहा जा रहा है। इस टॉल फ़्री रोड़ पर रास्ता सुगम होने से आगामी दिनों में भारी ट्राफिक रहने से पहले से ही जान माल व पशुधन का नुक़सान होने का दंश झेल रहे ग्रामीणों में डर व भय का वातावरण बन रहा है।

गांवो के विकास के लिये बनने वाली इस रोड़ को बॉयपास निकालने से गांव में कम पड़ रही आबादी भुमि का विस्तार होगा । प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा नेता व सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत, जगदीश गोदारा, दानाराम गोदारा गिरधारीलाल सुथार जगदीश सारस्वत कैलाश शर्मा सहीराम गोदारा पवन सारस्वत भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा श्रवण सारस्वत मोहित सारस्वत आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *