RASHTRADEEP NEWS
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणाव्रत आज (शुक्रवार, 13 दिसंबर) अठारहवें दिन भी जारी रहा। उनकी सेहत की जानकारी लेने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लक्खोवाल समेत पांच किसान नेता शुक्रवार को वहां पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार कलयुग की प्रोफेशनल सरकार है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा। पंजाब के खनौरी व शंभु बार्डर पर चल रहा आंदोलन दिल्ली आंदोलन से भी बड़ा होगा लेकिन यह तब होगा, जब सभी संगठन एकजुट होंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीवादियों की सरकार है और जो सरकार कत्लेआम पर बनी हो, उसे कोई दर्द नहीं होता। दर्द उसे होता है, जिसमें कोई रहम हो। एसकेएम व अन्य संगठनों को बैठकर इस किसान आंदोलन पर चर्चा करनी चाहिए। सभी राज्यों के किसानों को एकजुट होना होगा। इसे पूरे देश का आंदोलन बनाना होगा।