RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में लगातार नौकरी के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया जा रहा है। कार्मिक विभाग की ओर से हाल ही में करीब 15 विभागों में 90 हजार नौकरियों का ऐलान किया गया है। दूसरी ओर RPSC भी लगातार भर्तियों का ऐलान कर रहा है। हाल ही में आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती का ऐलान किया था। अब इसके बाद आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का भी ऐलान कर दिया है।
RPSC की जानकारी के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इस भर्ती में 29 अलग-अलग विषयों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन अगले महीने से शुरू होने वाला है।
आवेदन की तारीख
के लिए आवेदन 12 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 होगी। भर्ती 30 अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है, ऐसे में आयोग ने कहा है कि उम्मीदवारों को अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। यानी एक उम्मीदवार कई विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ आयोग ने यह भी कहा है कि रिक्त पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी भी की जा सकती है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा।
भर्ती की आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई है। हालांकि विभिन्न वर्गों के लिए और विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इसके लिए उम्मीदवार आवेदन से पहले विज्ञप्ति को ध्यान से जरूर पढ़ लें।