RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के केईएम रोड़ की रिखब मेडिकल के सामने की है। जहां 15 दिसम्बर की रात को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से वारकर पैसे छीन ले गए। इस सम्बंध में कमला कॉलोनी निवासी मोहित आहूजा ने गौरव कामरा, तनवरी ओर दो-तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, वह ओर उसका भाई जा रहा था। इस दौरान शराब के नशे में आरोपियों ने उन्हें रोका और शराब के लिए पैसे मांगे। जब याचक ने पैसे देने से मना किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी छाती ओर कमर पर चाकू से चोट लगी है। साथ ही, आरोपी 17 हजारा नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।