RASHTRADEEP NEWS
सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में फिलिस्तीन लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं थी। उनके इस बैग को लेकर सियासत तेज हो गई थी। फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए थे।
वही, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय तथा दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उनके अपने थैला में लिखा है कि ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों’