RASHTRADEEP NEWS
यह घटना राजस्थान के डीडवाना की है। जहां मंगलवार रात को में दो बसों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटनागस्त बस में से प्रधानमंत्री के जनसभा कार्यक्रम से लौट रही थी। बसों की भीषण टक्कर से इलाके में हड़कंप मच गया।
तुरंत आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और नजदीक के अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया। एक बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हादसे में मृतक की पहचान मनोज के रूप में की गई है। सभी घायलों का लाडनू की सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है मृतक के शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में खवाया है