RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के सादुल कालोनी का है। जहां चोरों ने नकदी-जेवरात सहित बाथरूम की टूटियां चुरा ली। इस सम्बंध में नरेश पाल सिंह चौहान ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, चोरों ने उसके घर में तीन जोड़ी कानों के सोने के कुंडल, तीन तोले कीएक गले की चैन , चार चांदी के गिलास, 10-15 हजार की नकदी, स्कूटर, कार, घर के कागजात चोरी कर ले गए। साथ ही, बाथरूम की छह टूटियां भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।