Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • जयपुर में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान…
Image

जयपुर में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान…

RASHTRADEEP NEWS

राजधानी जयपुर में आज सुबह अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग झुलस गए। वहीं, 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

पीएम मोदी के बाद अब सीएम भजनलाल ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *