RASHTRADEEP NEWS
यह कार्यवाही बीकानेर जिले के खाजूवाला पुलिस द्वारा की है। पुलिस ने पवन कुमार, ओमप्रकाश नायक ओर सलमान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों से पूछताछ में खाजूवाला के अलावा पीबीएम अस्पताल, रावला में की गई 17 चोरी काबुल करी है। यह चोर नशे करने के लिए खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ओर व्यापारियों के घर, दुकानों-मकानों के तालें तोड़कर चोरी करते थे।