Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिस चौकी पर किया था हमला…
Image

तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिस चौकी पर किया था हमला…

RASHTRADEEP NEWS

यूपी के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया है। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए जा रहे हैं।

उनके पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है। तीनों पर कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था। एनकाउंटर की इस खबर को यूपी और पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ है। पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में यूपी आई हुई थी। पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए पुलिस आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस की खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *