Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • 18 घंटे से मौत के गढ़े में तीन साल की चेतना, रेस्क्यू जारी…
Image

18 घंटे से मौत के गढ़े में तीन साल की चेतना, रेस्क्यू जारी…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसी तीन साल की बच्ची चेतना को निकालने के लिए लगातार दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन, मंगलवार सुबह तक कोई सफलता नहीं मिली पाई है।

बोरवेल में फंसी तीन साल की चेतना करीब 18 घंटे से भूखी-प्यासी है। बोरवेल की चौड़ाई कम होने से वह हिलढुल नहीं पा रही है। बच्ची को निकालने के लिए रात में दो बार को देसी जुगाड़ का सहारा लिया गया। लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है कि अब बच्ची के कपड़ों में हुक फंसाकर उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बच्ची के परिजनों से परमिशन मांगी है। क्योंकि ऐसा करने से बच्ची के चोटिल होने की आंशका है। बोरवेल की चौड़ाई कम होने के कारण भी रेस्क्यू में थोड़ी परेशानी आ रही है। बालिका बोरवेल में सिर के बल गिरी हुुुई है। इससे उसको ऑक्सीजन आपूर्ति में भी परेशानी हो रही थी। कम चौडाई मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते बालिका के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी नही हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *