RASTRA DEEP। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्विकुमारी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपन जिम व बच्चों के लिये बनाएं गये झूलों तथा भ्रमण पथ के हालात को देखा। सिद्वि कुमारी ने देखा कि कई पार्कों में झूले टूटे हुए मिले तथा पार्कों में साफ सफाई भी पर्याप्त नहीं थी। जिस पर नाराजगी जताते हुए नगर विकास न्यास से इस संदर्भ में बातचीत की। इस दौरान पार्कों में आने वाले लोगों तथा क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत सत्कार किया। निरीक्षण के समय विधायक के साथ पार्षद झमनलाल गजरा,पुनीत शर्मा भी साथ रहे। निवासियों ने पार्कों में ओर भी सुविधाओं के विस्तार का सुझाव भी दिए।