RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में राजस्थान के विभिन्न विभागों में सरकारी भर्ती के लिए आयोजित किया जाने वाला कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET स्कोर की वैलिडिटी बढ़ाने का फैसला लिया है।
अब सीईटी एग्जाम पास की मान्यता तीन साल तक रहेगी। इससे पहले यह केवल एक साल तक ही मान्य थी। अब अगर कोई छात्र सीईटी एग्जाम पास करेगा तो वह तीन साल तक सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेगा। उसे फिर से एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी।