RASHTRADEEP NEWS
कोटपूतली के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में तीन वर्षीय की चेतना 8वें दिन भी बोरवेल में फंसी हुई है। बालिका को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए इसके सामानान्तर 170 फीट तक 36 इंच व्यास के दूसरे बोरवेल की खुदाई कर बालिका तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी है।
माना जा रहा है कि आज दोपहर बाद टीम चेतना तक पहुंच जाएगी और उसे बोरवेल से बाहर निकाला जा सकेगा। रेस्क्यू अभियान में जुटे जवान अब तक करीब 7 फीट टनल की खुदाई कर चुके हैं। अब सिर्फ 2 फीट की खुदाई बाकी है। बात दें कि शनिवार दोपहर 4 बजे से टनल बनाने का कार्य शुरू किया था। लेकिन पत्थर कठोर होने से बीते रविवार 4 बजे तक 4 फीट तक की खुदाई हो सकी। इसके बाद भीलवाडा, अजमेर व खेतड़ी कॉपर से खान विशेषज्ञों को बुलाया गया। तब जाकर आज सुबह 8 बजे तक 7 फीट खुदाई हो पाई। दावा किया जा रहा है कि टीम आज बच्ची तक पहुंच जाएगी।