RASHTRADEEP NEWS
सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने 29 दिसंबर को खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचे। जहां पहुंचकर जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नए साल पर लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए राजस्थान आएंगे। भक्तों की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। 4 आरएसी बटालियान समेत एक हजार सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी यहां लगाई गई हैं।
प्रशासन नए साल पर दर्शन के लिए नए मार्ग का प्रयोग करेगा। रींगस रोड़ से डायवर्जन की ओर मंदिर जाने वाली भीड़ कम होगी। एसपी ने बताया कि पहले लोग रींगस रोड से ही दर्शन के लिए आते थे। अब भीड़ चारों तरफ से आती हैं। दांता रोड से होते हुए भीड़ को लखदातार मैदान पहुंचाने का प्रयोग इस बार प्रशासन के ऊपर है। व्यवस्थाओं का दर्शन करने के बाद डीएम मुकुल शर्मा और एसपी ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।