Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • 30 नए कोविड पॉजिटिव, पूरे जिले में एक्टिव केस बड़ कर 182 हुए…
Image

30 नए कोविड पॉजिटिव, पूरे जिले में एक्टिव केस बड़ कर 182 हुए…

RASHTRA DEEP। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 182 हो गए हैं, जबकि इस लहर में पॉजिटिव आने वालों की संख्या बढ़कर 448 तक पहुंच गई है। हर रोज बढ़ रहे केस हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए अब चिंता का विषय हो गए हैं।

सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि जिले में 321 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच करवाई, जिसमें 30 पॉजिटिव आए और शेष करीब 290 सेम्पल नेगेटिव रहे। पॉजिटिव आए रोगियों में एक श्रीकोलायत का है, जबकि शेष सभी बीकानेर शहर की विभिन्न कॉलोनियों से है। जिन लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया हुआ है, वो भी पॉजिटिव आ रहे हैं। मंगलवार को भी वैक्सीनेट ही पॉजिटिव आए हैं। सभी के सामान्य लक्षण है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। अस्पताल में पहले से भर्ती कुछ रोगियों में भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इन रोगियों को अब कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। बीकानेर में ताजा लहर में जिन लोगों की मौत हुई है, वो भी पहले से अस्पताल में ही भर्ती थे।

कम दिख रहे मास्क, कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बावजूद सुरक्षा के उपाय के प्रति गंभीरता नहीं है। पीबीएम अस्पताल में मास्क लगाकर आने के आदेश है। यहां भी बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क ही नजर आते हैं। यहां तक कि डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ भी मास्क नहीं लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *