Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • भाजपा नेता के बयान से गरमाई सियासत कहा, राजस्थान में सरकार वसुंधरा राजे की है…
Image

भाजपा नेता के बयान से गरमाई सियासत कहा, राजस्थान में सरकार वसुंधरा राजे की है…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के सियासी गलियारों में प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के इंटरव्यू का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की ही सरकार है।

वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर वसुंधरा राजे का पूरा आर्शीवाद है। वे आज भी पार्टी के हर महत्वपूर्ण फैसले में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं। अपने 10 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में राजे ने प्रशासनिक दृढ़ता और स्पष्टता के साथ काम किया है। वे आप भी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। सरकार में तो एक छोटे से कार्यकर्ता का भी दखल होता है। ऐसे में वसुंधरा राजे का सरकार में दखल ना हो, ये कैसे कहा जा सकता है।

राजस्थान में इस वक्त मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं चल रही हैं। हाल ही में वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की है। ऐसे समय पर राधा मोहन दास अग्रवाल का यह बयान उन अटकलों के सच होने के संकेत दे रहा है, जिसमें चर्चा है कि भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को भी जगह दी जा सकती है। हालांकि प्रदेश भाजपा प्रभारी का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का डोमेन है। ये उनका फैसला है कि विस्तार होगा या नहीं होगा। अगर बदलाव होगा तो उसमें कौन-कौन शामिल होगा। राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत में जो भी फैसला होगा वो सभी को मंजूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *