RASHTRADEEP NEWS
चूरू सांसद राहुल कस्वां गुरुवार 2 जनवरी को सभा में उन्होंने एक बार फिर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ पर जुबानी हमला किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थारो साथ न मिलतो तो काका की खाज मिटती कोनी। लोगों से बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी विरोध दर्ज कराने की बात कही।
बता दे, सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला को फिर से बहाल करने को लेकर भजनलाल सरकार को चेतावनी दी गई है। वहीं, 4 जनवरी को सीकर बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद के आह्वान को लेकर जब इंडिया गठबंधन के बैनर तले बैठक हुई। जिसमे सांसद राहुल कस्वां ने सभा को संबोधित किया था। 4 जनवरी को सीकर बंद जनआंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर सांसद अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वां और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष करेंगे।