RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के विरोध में शनिवार को सीकर का बाजार बंद है। सुबह 10 बजे से प्रदर्शन की शुरुआत हो गई थी। इसे लेकर सुबह जाट बाजार और कल्याण सर्किल पर शामिल हुए थे। वहीं नीमकाथाना जिला समाप्त के विरोध में युवक ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के आगे आत्मदाह की चेतावनी दी है।
बंद के दौरान कई जगहों पर दुकानदारों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इसी बीच शहर के नवलगढ़ रोड पर बंद समर्थकों ने प्रतिष्ठान बंद करवाने को लेकर दुकानदार से हाथापाई भी की। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया गया। सीकर में बंद के दौरान जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बंद को समर्थन देने और नीम का थाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जिसके चलते सीकर में दिन में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए। जो भी इस बंद का विरोध कर रहा था उसे समर्थकों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। जैसे शहर के दुकानदार ने जब बंद का विरोध किया तो उसके साथ वह हाथापाई पर उतर आए।