RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के सुजानदेसर की है। जहां रविवार सुबह 10:30 बजे मजदूरों और परिवार वालों पर फायरिंग कर पत्थर फेंके। इस संबंध में शिवप्रकाश ने 11 जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में याचक ने बताया कि, सुजानदेसर में मेरी खातेदारी जमीन है, जिस पर नमक की फैक्ट्री है। में जब अपनी पत्नी भगवती ओर कारीगर मजदूरों के साथ वहां चार दिवारी करने पहुंचा। तो आरोपी लकड़ी, बंदूक ओर पत्थर लेकर पहुंचा। आरोपी पहुंचते ही गली गलोच करने लगा और फिर पत्थर फेंकाने लगा, जिसके चलते कारीगर ओर मजदूर भाग गए। जब मैने आरोपियों को रोका तब उन्होंने मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लग गए और बंदूक कनपटी पर तान दी और फायर कर दी। इस दौरान मुझे और मेरी पत्नी को चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।