RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर जिले के नोखा की है। जहां 9 जनवरी को महिला और युवतियों के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करी। इस संबंध में महिला ने गंगाविश्न, कैलाश, पप्पुराम, सुशीला, गुड्डी, किरण, बेबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, आरोपियो ने मेरे ओर मेरी बेटियों और पति के साथ गाली गलौच कर मारपीट करी। साथ ही, बेटियों के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग करी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।