Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • हनुमान का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान…
Image

हनुमान का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान…

RASHTRADEEP NEWS – दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होते जा रही है। जाट वोटर्स को लेकर शुरू हुई राजनीति में अब आम आदमी पार्टी को बड़ा सपोर्ट मिला है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनाव में समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात भी की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार से कामों की खूब तारीफ भी की है। हनुमान बेनीवाल राजस्थान के बड़े जाट नेता माने जाते हैं और आम आदमी पार्टी पिछले दिनों से ही जाट आरक्षण की मांग भी कर रही है। ऐसे में बेनीवाल का समर्थन का ऐलान आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मजबूत कर सकती है।

हनुमान बेनीवाल का ने कहा

दिल्ली में हर कोई AAP सरकार से खुश है लेकिन केंद्र सरकार ने AAP के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाल दिया। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि क्षेत्रीय दल ऐसा करें। राजनीति में उभरे आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। आरएलपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *