RASHTRADEEP NEWS – मंगलवार को दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी की रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे में चार शव मिलने से हड़कम मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना करी। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, जनवरी को एक व्यक्ति आया, जिसने नितिन कुमार निवासी बांकाखाला, रायपुर, देहरादून की आधार कार्ड की आईडी दी और कमरा बुक कराया। इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष ठहरे हुए थे। मंगलवार को इन सभी को अपने गंतव्य पर जाना था जैसे ही शाम के समय धर्मशाला का कार्मिक बाबूलाल योगी सफाई करने पहुंचा तो वहां चार शव रूम में पड़े हुए थे। जिसके चलते पूरे इलाके में हड़कम मच।