RASHTRADEEP NEWS – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दंतोर के अध्यापक सुभाष बिश्नोई उत्कर्ष सेवा शिक्षक सम्मान समारोह 2024 से सम्मानित होने वाले दंतोर के प्रथम शिक्षक बने अलवर में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयन के बाद सुभाष बिश्नोई को स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर रविवार को करौली कुंड, अलवर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया लगातार कई वर्षों से संस्कृत विषय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने एवं भारतीय संस्कृति के उत्थान में विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह सहित शाल ओढ़ा कर एवं प्राचीन भारतीय साहित्य की प्रति प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रसन्नता प्रकट कर बधाई दी ध्यान रहे अध्यापक सुभाष बिश्नोई एक पर्यावरण प्रेमी भी है पिछले कई वर्षों से प्रकृति एवं वन्य जीवों के संरक्षण में कार्य करते हुए हर वर्ष अनेकों अनेक प्रकार के पेड़ पौधे लगाकर ग्राम को हरा भरा बनाने में लगे हुए हैं साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में भी अपना उत्कृष्ट कार्य करते सादा जीवन उच्च विचार एवं मृदु भाषी विश्नोई अनेकों ग्राम स्तर पर अनेकों बार सम्मानित हो चुके हैं।